S CHAND IBPS BANK CLERCK REASONING By Radhey Sir (Hindi)
-- सभ्यता, संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान में विकास के साथ तर्क-पद्धति भी लगातार विकसित होती गई है और उसके विविध रूप भी हैं। इस तरह तर्क एक प्रक्रिया है जिससे कम समय और अपेक्षावृफत कम कोशिशों से हम समाधान पर पहँुच पाते हैं। यह हमें सवालों और समस्याओं के समाधान की आसान प्रक्रिया मुहैया कराती है। इस पुस्तक में तर्क पद्धति के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी है और पुस्तक की खासियत यह है कि इसके प्रत्येक अध्याय में विभिन्न स्तर के सवाल दिए गए हैं और प्रत्येक सवाल को हल करने का उचित तरीका भी दिया गया है। एस बी आई क्लर्क, आई बी पी एस क्लर्क, आर बी आई असिस्टेन्ट एवं आर आर बी क्लर्क ग्रेड की परीक्षाओं के लिए इस पुस्तक की उपयोगिता बेजोड़ है। यह पुस्तक तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, ताकि सभी के लिए उपयोगी हो सके। इसमें क्लर्क ग्रेड की इन परीक्षाओं में विगत तीन-चार वर्षों
में पूछे गए प्रश्न और उनके आधार पर बनाए गए माॅडल सेट्स भी दिए गए हैं। इसमें कुल इक्कीस अध्याय हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएँ उत्तीर्ण करने में तो सहायक होंगी ही, आपके विचारों और सोच-समझ को विकसित करने में भी मददगार होंगी।